Punjab : अध्यापकों व लैक्चरारों की TRANSFERS को लेकर UPDATE, जानें क्या हैं निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2024 - 06:04 PM (IST)

जालंधर : राज्य में शिक्षा विभाग की तरफ से अध्यापकों व लैक्चरारों की ट्रांसफर को लेकर नए निर्देश जारी हुए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग की तरफ से मास्टर कैडर और लेक्चरार कैडर की स्थानांतरण संबंधी एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें बताया गया है कि विभाग द्वारा 2392 मास्टर कैडर और 569 लेक्चरार कैडर जिनका प्रोबेशन पीरियड 31 अगस्त 2024 तक पूरा हो चुका है, को स्थानांतरण करवाने के लिए अवसर दिया गया था और स्थानांतरण संबंधी आदेश दिनांक 10.09.2024 को जारी किए जा चुके हैं।

लेकिन विभाग के ध्यान में आया है कि 2392 मास्टर कैडर और 569 लेक्चरार कैडर के कुछ शिक्षक/लेक्चरार का प्रोबेशन पीरियड/तीन साल का समय दिनांक 31.08.2024 तक पूरा नहीं हुआ था, परंतु उनके द्वारा भरे गए डेटा के अनुसार उनकी स्थानांतरण हो चुकी है। ऐसे शिक्षक/लेक्चरार जिनका स्थानांतरण हो चुका है लेकिन उपरोक्त अनुसार दिनांक 31.08.2024 तक शर्त पूरी नहीं करते, ऐसे शिक्षक/लेक्चरार को स्कूल से मुक्त और जॉइन न करवाया जाए और ऐसे शिक्षक/लेक्चरार की सूचनाएं संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (से.) के माध्यम से कार्यालय को भेजी जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News