Punjab: भयानक सड़क हादसा, पति-पत्नी की दर्दनाक मौ''त
punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 12:19 PM (IST)

बाबा बकाला साहिब (राकेश) : पंजाब के सीमावर्ती जिले अमृतसर से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है, जहां तहसील बाबा बकाला साहिब के गांव चीमाबाठ के पास हुए भीषण सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान पति-पत्नी कुलवंत सिंह और जसबीर कौर के रूप में हुई है। मृतक बुटारी स्टेशन के निवासी बताये जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे, तभी उनकी मोटरसाइकिल ईंटों से भरी ट्रॉली से टकरा गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार ईंटों से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली काफी तेज गति से आ रही थी और दुर्घटना के बाद दोनों ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ब्यास थाने से पहुंचे सब इंस्पेक्टर रतन सिंह ने कार्रवाई करते हुए मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बाबा बकाला साहिब पहुंचाया और बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here