पंजाब की ये मेन सड़क पूरी तरह जाम! रोका गया यातायात
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 02:36 PM (IST)

तपा मंडी (गर्ग,शाम): उप-मंडल अस्पताल तपा के दर्जा चार कर्मचारी द्वारा एक महिला मरीज को गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी मौत हो जाने के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर (तपा-ढिलवां) सड़क पर हंगामा किया तथा देर रात तक और अगले दिन अस्पताल की खराब प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करने का समाचार मिला है।
इस संबंध में मृतक महिला जीतो देवी (55) पत्नी महिंदर सिंह निवासी भगतपुरा मोड़ के पुत्र गुरप्रीत सिंह ने बताया कि उसकी माता के बाएं घुटने में दर्द रहता था, जिसका आज संबंधित डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन किया गया था। जिसके बाद वह अपनी मां के पास बैठकर बात कर रहा था कि तभी उसकी मां का एक दर्जा चार कर्मचारी इंजेक्शन लगाने आया, जिसने उसे इंजेक्शन लगाने से रोक दिया और डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा, लेकिन फिर भी डॉक्टर मौके पर नहीं आया और उक्त दर्जा चार कर्मचारी ने इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद उसकी मां की मौत हो गई।
मरीज महिला की मौत का पता चलते ही मृतका के पारिवारिक सदस्य व रिश्तेदार भारी संख्या में एकत्रित हो गए तथा सिविल अस्पताल की खराब कारगुजारी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तपा ढिलवां की मुख्य सड़क पर धरना लगा दिया। इस मौके पर मृतक महिला के परिजनों ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर गलत इंजेक्शन लगाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जब तक संबंधित डॉक्टर और दरजा कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, वे किसी भी कीमत पर धरना नहीं हटाएंगे। आज सुबह मृतक महिला के परिजनों ने ग्रामीणों के सहयोग से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी व डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग को लेकर फिर से ढिलवां रोड पर जाम लगा दिया।
सिविल अस्पताल तपा के बाहर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही महाकावड़ संघ के प्रदेशाध्यक्ष तरलोचन बंसल मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को शांत किया। उधर, घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर मैडम रेणु परोचा, सिटी इंचार्ज बलजीत सिंह ढिल्लों, सहायक थाना प्रभारी बलजीत सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे। जब मैंने संबंधित डॉक्टर से बात की तो उन्होंने बताया कि मौत इंजेक्शन के कारण नहीं बल्कि अटैक के कारण हुई है। बाकी बातें पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेंगी।
डीएसपी तपा गुरबिंदर सिंह, प्रभारी थाना प्रमुख रेणु परोचा और चौकी प्रभारी सहित पुलिस पार्टी ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के शवगृह में भेज दिया गया है। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और मृतक के परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला दर्ज होगा पर परिजन मामला दर्ज करवाने पर अड़े हुए है। समाचार लिखे जाने तक विरोध प्रदर्शन जारी था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here