पंजाब सरकार ने बसों को लेकर लिया अहम फैसला, उठाया गया ये बड़ा कदम
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 02:24 PM (IST)

लुधियाना: बस स्टैंड परिसर में सरकारी बसों के सिवाय प्राइवेट बसों का भी पूरा बोलबाला है जिसके चलते सरकार प्राइवेट बस चालकों से 94.40 रुपया मासिक अड्डा फ़ीस के रूप में वसूल करती है, जो कि कई सालों से इसी प्रकार चलता आ रहा है
परंतुसरकार द्वारा एक ठोस क़दम लिया गया जिसके चलते सरकार ने प्राइवेट बस चालकों की अड्डा फ़ीस को 35.40 रुपये बढ़ा दिया है। प्राइवेट चालकों की अड्डा फ़ीस अब 94.40 रुपए से बढ़कर 129.80 रुपया तय कर दी गई है।
कदम 34.40 रुपया की बढ़ौतरी को प्राइवेट बस चालक अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं जिसके चलते प्राइवेट बस चालकों ने रोष प्रदर्शन किया है। उनका कहना है कि बढ़ौतरी केवल 5 या 10 रुपया की होती है न कि सीधा ही 35.40 रुपया की। मिनी बसों की फ़ीस भी 9.90 रुपया के हिसाब से बढ़ाकर अब 55 रुपये से 64.90 रुपया कर दी गई है।