Punjab : तेजधार हथियारों की नोक पर लूट, लुटेरों ने पेट्रोल पंप से उड़ाई हजारों की नकदी
punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2025 - 05:12 PM (IST)
मुदकी (हैपी) : आज सुबह करीब 5 बजे स्थानीय फरीदकोट रोड पर स्थित पेट्रोल पंप जय माँ फीलिंग स्टेशन से लुटेरों द्वारा तेजधार हथियारों की नोक पर 40 हज़ार रुपए की नगदी लूट लेने की घटना को अंजाम दिए जाने की खबर है।
पंप के मालिक कुलवंत राय कटारिया ने बताया कि पंप के मुलाजिम सेल्ज रूम में सोए हुए थे कि एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन लुटेरे शीशे आदि तोड़ कर अंदर दाख़िल हो गए और वहां पड़ी 40 हज़ार रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर गए। लुटेरे तेजधार हथियारों के साथ लैस थे। कटारिया ने बताया कि पंप के मुलाजिमों ने एक अन्य कमरे में घुस कर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उधर पुलिस चौकी मुदकी के प्रभारी बलविन्दर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके लुटेरों की गर्मजोशी के साथ खोज की जा रही है।