Punjab : बैंक से पैसे निकलवा घर जा रही महिला को लुटेरों ने बनाया निशाना, उड़ाई नकदी
punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2024 - 11:11 PM (IST)

खन्ना : आज दोपहर वक्त करीब साढ़े 12 बजे जब एक महिला बैंक से पैसे निकलवाने के उपरांत अपने घर वापस जा रही थी तो तभी मोटरसाइकिल पर सवार 2 लुटेरों ने उसके हाथ में पकड़ा लिफाफा छीना तथा फरार हो गए।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं पुलिस आसपास लगे सी.सी.टी.वी. फुटेज को खंगाल रही है। इस संबंध में बातचीत करते हुए पीड़ित महिला सरोज रानी पत्नी गुलाब चंद निवासी नंद सिंह एवेन्यू ने बताया कि आज जब वह वक्त करीब साढ़े 12 बजे स्थानीय अमलोह रोड स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया से 20 हजार रुपए निकलवाने के उपरांत पैदल अपने घर जा रही थी तो रास्ते में मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरों ने उसका लिफाफा छीना तथा मौके से फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि लिफाफे में 20 हजार रुपए के अलावा उसका आईफोन तथा जरूरी दस्तावेज थे। इस संबंध में जब सिटी थाना-2 के पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।