पंजाब की केंद्रीय जेल में थ्रो किए पैकेटों ने जेल अधिकारियों के उड़ाए होश, मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Aug 13, 2024 - 03:54 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): केंद्रीय जेल फिरोजपुर में सहायक सुपरिंटेंडेंट के नेतृत्व में चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान हवालातीयों कैदी सहित शरारती तत्वों द्वारा बाहर से जेल के अंदर फैंके गए पैकटों में से 12 मोबाइल फोन, मोबाइल फोन की बैटरीयां, चार्जर ,एडेप्टर ,डाटा केबल, नशीला पाउडर, तंबाकू जर्दा की पुड़ियां और बीड़ीयों के बंडल बरामद हुए हैं ,जिसे लेकर जेल अधिकारियों द्वारा भेजी गई लिखती जानकारी के आधार पर थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने हवालाती गुरमीत सिंह, हवालाती मनीष कुमार ,कैदी हरजिंदर सिंह उर्फ हैप्पी तथा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के सब इंस्पेक्टर सरवन सिंह ने बताया कि जेल अधिकारियों ने पुलिस को लिखती जानकारी भेजते हुए बताया है कि जब जेल के कर्मचारियों ने केंद्रीय जेल में तलाशी अभियान चलाया तो उनको 12 मोबाइल फोन ( जिनमें 9 कीपैड और 3 टच स्क्रीन) बिना सिम के मोबाइल फोन, 4 मोबाइल फोन की बैटरियां, 2 चार्जर , 2 एडेप्टर, 3 डाटा केबल, 13 ग्राम नशीला पाउडर, 83 तंबाकू जर्दा की पुड़ियां और 20 पैकेट बीड़ीयों के बरामद हुए। उन्होंने बताया कि इस बरामदगी को लेकर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई जारी है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News