नाकाबंदी दौरान पुलिस ने रोकी फॉर्च्यूनर गाड़ी तो फिर हुआ जो खुलासा तो ... कर्मचारियों के उड़े होश
punjabkesari.in Sunday, Nov 24, 2024 - 11:21 AM (IST)
फिरोजपुर: डी.आई.जी. फिरोजपुर रेंज सरदार रणजीत सिंह ढिल्लों और एस.एस.पी. सौम्या मिश्रा के दिशा निर्देशों अनुसार दिशा निर्देशों अनुसार फिरोजपुर में पुलिस द्वारा 14 जगह पर नाकाबंदी करके संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चैकिंग की गई और नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे गए। एस.पी. इन्वैस्टिगेशन फिरोजपुर रणधीर कुमार ने बताया कि चुंगी नंबर 7 फिरोजपुर कैंट पर जब वह खुद वाहनों की चैकिंग कर रहे थे तो एक हरियाणा नंबर की फॉर्च्यूनर गाड़ी तेज रफ्तार के साथ आई जिसको रोका गया। इस दौरान शीशों पर ब्लैक फिल्म, गाड़ी पर फ्लैग तथा रेड ब्लू लाइट लगी हुई थी।
जब वाहन चालक को रेड लाइट और गाड़ी के शीशे पर ब्लैक फिल्म लगाने का कारण पूछा गया तो ड्राइवर तथा उसके साथ बैठे हुए व्यक्ति ने बताया कि यह निर्वाचन आयोग की गाड़ी है। जब गाड़ी के कागजात चैक किए गए तो पता चला कि यह फॉर्च्यूनर गाड़ी न तो इलैक्शन कमीशन की थी, बल्कि यह गाड़ी अंबाला के नितिन उप्पल के नाम पर रजिस्टर्ड है जिनका इलैक्शन कमीशन से कोई नाता नहीं है ।
एस.पी. रणधीर कुमार ने बताया कि अनआधिकारिक तौर पर गाड़ी पर रेड ब्लू लाइट, झंडी तथा ब्लैक फिल्म लगाने के आरोप में इस फॉर्च्यूनर गाड़ी का चालान काटा गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि फिरोजपुर क्योंकि सीमावर्ती शहर है और यहां पर बिना सरकार की मंजूरी के किसी भी गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने की इजाजत नहीं है ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here