Punjab की बेटी ने बढ़ाया गौरव, गणतंत्र दिवस पर पेश करेगी ये झांकी

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 03:19 PM (IST)

गुरदासपुर : गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय समारोह में पंजाब की झांकी को मंजूरी नहीं मिली, लेकिन फिर भी पंजाब की एक बेटी राष्ट्रीय समारोह में राष्ट्रीय स्तर की झांकी पेश कर पंजाब का गौरव बढ़ाने जा रही है। गांव झंडेचक्का जिला गुरदासपुर की रहने वाली कमलजीत गणतंत्र दिवस के मौके पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी झांकी पेश करेंगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है। मतलब मशीनों के माध्यम से मानव विचारों की नकल करने की क्षमता को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है। कमलजीत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में ड्यूटी मार्क में देश की शक्ति, संस्कृति, विज्ञान, तकनीक, प्रगति और 'कर्तव्य मार्ग' पर उपलब्धियों से संबंधित झांकियां पेश की जाती हैं और ये झांकियां भारत के भविष्य की झलक भी दिखाती हैं। कमलजीत के माता-पिता को अपनी बेटी की उपलब्धि पर बहुत गर्व है। कमलजीत के पिता जसबीर चंद ने बताया कि उनकी बेटी पिछले 3 साल से इस झांकी का हिस्सा बनने की कोशिश कर रही थी। किसी कारणवश उसका चयन नहीं हो सका लेकिन इस बार मेहनत रंग लाई है। इसके साथ ही इस झांकी को परेड में पेश करने के लिए नई दिल्ली में रिहर्सल कर रही कमलजीत ने फोन पर बताया कि इस झांकी में कुल 11 कलाकार हैं और वह झांकी का नेतृत्व करेंगी। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here 

News Editor

Kamini