Punjab की महिला IAS अधिकारी BJP में हो  सकती है शामिल, इस अहम Seat से लड़ने की चर्चा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 02:32 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब से एक महिला आई.ए.एस.अधिकारी द्वारा भाजपा में शामिल होकर  मालवा की एक अहम सीट से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है।  बताया जा रहा है कि पिछले 5 सालों में कोई अहम पद नहीं मिलने से उक्त महिला अधिकारी नाराज हैं और जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकती हैं।

 कहा जा रहा है कि महिला अधिकारी इस्तीफा देने के बाद राजनीति में कदम रखने का विचार कर रही हैं। हालांकि महिला अधिकारी द्वारा सोमवार शाम तक इस्तीफा देने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 

सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर भाजपा द्वारा बड़े चेहरे नहीं है, वहां दूसरी पार्टियों के नेताओं और अफसरशाही को शामिल करके उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का पार्टी विचार कर रही है। इसमें तरनजीत सिंह संधू एक बड़ी मिसाल है, जिन्हें अमृतसर सीट से उतार दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News