पंजाब की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने हासिल की यह उपलब्धि, सी.एम. मान ने दी बधाई
punjabkesari.in Tuesday, Dec 20, 2022 - 09:55 PM (IST)

चंडीगढ़ : अमृतसर की गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वारा मैक की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल करने पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बधाई दी है। मान ने कहा कि गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी ने ए ग्रेडिंग हासिल करते हुए 4 में से 3.85 ग्रेड हासिल कर सभी यूनिवर्सिटी में पहला स्थान हासिल किया है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने एक टवीट के जरिए वाईस चांसलर, समूची फैकल्टी और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी ने यह रैंक हासिल कर राज्य व देश का मान बढ़ाया है। इस उपलब्धि के लिए मान ने यूनिवर्सिटी के सदस्यों व प्रबंधकों को बधाई दी है।