बड़ी मुसीबत में पंजाब के IPS और IAS अफसर! अब CBI के रडार पर...

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:10 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर के काले धन को संपत्तियों में निवेश करने वाला पटियाला का प्रॉपर्टी डीलर भूपिंदर सिंह अब CBI के रडार पर है। CBI ने उसके दफ्तर और घर से 50 से ज्यादा संपत्तियों और वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेज बरामद किए हैं। जांच में यह भी सामने आया है कि उसने पंजाब के 10 IPS और 4 IAS अधिकारियों को संपत्तियां दीं, और इन अधिकारियों के काले धन को निवेश कर मुनाफा लौटाता था।

CBI जल्द ही भूपिंदर सिंह के बैंक खातों और आयकर रिटर्न की जांच करेगी। यह भी खुलासा हुआ है कि पंजाब के अधिकारी अपने रिश्तेदारों के नाम पर भूपिंदर सिंह के जरिए जमीन के सौदे करते थे ताकि उनके नाम सामने न आएं। भूपिंदर पहले से ही कई अधिकारियों के संपर्क में था, और बाद में अन्य अफसरों ने भी उसके जरिए निवेश शुरू कर दिया। CBI को भुल्लर के मोबाइल फोन में दो जजों से बातचीत के सबूत भी मिले हैं। सूत्रों का कहना है कि CBI को शक है कि भुल्लर के जिला अदालत के कुछ जजों से करीबी संबंध हैं।

भुल्लर का 5 दिन का रिमांड आज खत्म
CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में निलंबित डी.आई.जी. हरचरण सिंह भुल्लर का 5 दिन का रिमांड हासिल किया था। भुल्लर को गुरुवार को रिमांड खत्म होने के बाद दोबारा अदालत में पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, CBI भुल्लर के रिमांड की अवधि बढ़ाने की मांग कर सकती है। भुल्लर के न्यायिक हिरासत में जाने के बाद, पंजाब विजिलेंस विभाग प्रोडक्शन वारंट जारी कर सकता है।

भुल्लर और बिचौलिए कृष्णू को अलग रखा गया
5 लाख रुपये की रिश्वत मामले में बिचौलिए कृष्णू को 9 दिन और निलंबित डी.आई.जी. भुल्लर को 5 दिन के रिमांड पर रखा गया है। CBI ने दोनों को अलग-अलग रखा है और अब तक सिर्फ दो बार आमने-सामने पूछताछ की है। इसके अलावा, एजेंसी दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर क्रॉस-वेरिफिकेशन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News