पंजाब का मजदूर युवक बना करोड़पति

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 08:25 AM (IST)

मोगा(गोपी): जिले के गांव चीमा का रहने वाला हरविंद्र सिंह उर्फ बब्बू पुत्र मलकीत सिंह पिछले लंबे समय से स्थानीय फोकल प्वाइंट में एक फैक्टरी में स्पेयर पार्ट्स का काम करता है। इस युवक की डेढ़ करोड़ की लाटरी का नंबर लग गया है। इस मौके पर हरविंद्र सिंह ने कहा कि वह बहुत लंबे समय से पंजाब सरकार की लाटरियां डालता था। इस बार भी नववर्ष की उसने लाटरियों वाले के पास लाटरी डाली थी। उसे लाटरी वाले का फोन आया और उसने बताया कि लाटरी का नंबर निकल आया है।

इस दौरान फैक्टरी के मालिक अजीतपाल सिंह ने विजेता लाटरी मालिक का मुंह मीठा करवाया तथा उसको बधाई दी। बब्बू ने कहा कि वह इस पैसे को अपने घरेलू काम के लिए खर्च करेगा। गौरतलब है कि पंजाब सरकार लाटरी बंपर द्वारा मोगा जिले के पहले भी 3 लोग करोड़पति बन चुके हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News