‘That Girl’....पंजाब की बेटी ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, देश-विदेश में हो रहे चर्चे

punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 05:41 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के छोटे से गांव की परम के पहले गाने 'That Girl' ने उन्हें सुपरहिट बना दिया है। इस गाने ने देखते ही देखते लाखों व्यूज हासिल कर लिए हैं। परमजीत कौर (उम्र 19 साल) पंजाब के मोगा जिले के छोटे से गांव दुन्नेके से है, जिसे लोग परम के नाम से जानते हैं। परम अपने पहले गाने से आज सोशल मीडिया पर छाई हुई है। परम का पहला गाना ‘That Girl’ सिर्फ 6 दिनों में 30 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

परम की कहानी सिर्फ एक गाने की सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संघर्ष और सपनों की मिसाल है। परम का  परिवार बेहद साधारण है, मां घरों में काम करती हैं और पिता दिहाड़ी मजदूर हैं। स्कूल के दिनों में ही उसे रैप और म्यूजिक का शौक हो गया था और मोगा के डीएम कॉलेज में संगीत की पढ़ाई करते हुए उसने अपनी कला को निखारा। परम कहती है कि गाना गाना उसका जुनून है, लेकिन उसका असली सपना अपने परिवार को एक बेहतर ज़िंदगी देना है। वह चाहती है कि उसके माता-पिता बिना किसी परेशानी के आराम से जीवन बिता सकें। परम ने ‘That Girl’ की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि गांव की एक साधारण लड़की भी अपनी मेहनत और प्रतिभा के दम पर दुनिया का ध्यान खींच सकती है।

इस गाने को ब्रिटिश म्यूज़िक प्रोड्यूसर मनी संधू ने प्रोड्यूस किया है। सबसे खास बात यह है कि यह ट्रैक किसी बड़े प्रोफेशनल स्टूडियो में नहीं, बल्कि पंजाब के एक Airbnb में रिकॉर्ड किया गया था। मनी संधू ने बताया कि रिकॉर्डिंग के दौरान बाहर से आने वाली आवाजे भी माइक में कैद हो रही थीं, लेकिन परम की आवाज इतनी दमदार और प्रभावशाली थी कि गाना सुनने वालों पर तुरंत असर डाल गया। इस गाने का वीडियो मोहाली में स्वतंत्र म्यूज़िक लेबल Collab Creations द्वारा शूट किया गया। इसकी सबसे बड़ी खासियत यही है कि यह ट्रैक किसी बड़े म्यूज़िक लेबल या इंडस्ट्री के दिग्गज नाम की मदद के बिना ही बनाया गया और फिर भी दर्शकों के बीच ज़बरदस्त हिट हो गया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News