कोरोना को लेकर पंजाब के हालात खतरनाक, 24 घंटों में आए इतने केस

punjabkesari.in Monday, Apr 19, 2021 - 09:56 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): कोरोना को लेकर पंजाब में हालात इतने खतरनाक हो गए हैं कि अब एक ही दिन में 4911 पॉजिटिव रोगी सामने आ गए हैं। वहीं राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है। अब तक 3,00,042 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

PunjabKesari

बीते 24 घंटों में 63 और लोगों के कोरोना से जंग हार जाने के बाद मृतकों का आंकड़ा 7910 पहुंच गया है। रविवार को मोहाली में एक बार फिर 800 से ज्यादा मरीज आए हैं। 880 नए मरीजों के साथ मोहाली में अब तक 36073 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं तथा आंकड़ों के हिसाब से जिला मोहाली पंजाब में दूसरे पायदान पर पहुंचने वाला है। फिलहाल दूसरे नंबर जालंधर है। इस जिले में अब तक 36725 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News