Punjab : सरपंच व AAP विधायक आमने-सामने, सड़क को लेकर मचा बवाल!

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 10:02 PM (IST)

बलाचौर (ब्रह्मपुरी) : पुनर सुरजीत अकाली दल के नेता अमित कुमार सेठी सरपंच थोपिया ने पिछले दिनों बलाचौर से बुलेवाल काठगढ़ सड़क की मुरम्मत को लेकर सरकार को चेतावनी दी थी कि यदि सड़क की मुरम्मत न करवाई तो वह जाम लगा कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। आज इस मामले को लेकर सेठी सरपंच थोपिया ने साथियों समेत बलाचौर भद्दी रोड पर धरना तथा जाम लगा कर सरकार के खिलाफ अपने सख्त तेवर दिखाए। 

इस मौके पर सेठी सरपंच थोपिया ने पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की विधायक बलाचौर में बनाने के लिए उन्होंने साथियों समेत बहुत काम इस आस से किया था कि शायद यह सरकार लोगों का कोई भला कर सके, पर इस सरकार ने भला क्या करना, इसके नेता खास कर हलका विधायक व उसका परिवार सरकारी तंत्र का नाजायज फायदा ले रहे है। इस मौके पर राहुल आदोआणा ने हलका विधायक व उसके रिश्तेदारों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।

इस मौके पर सेठी थोपिया जिसकी विधानसभा वोटों के बाद संतोष कटारिया आम आदमी पार्टी विधायक से खड़क पड़ी थी। आज उस सब का सेठी ने गुस्सा ज्यादा सड़कों के मामले को लेकर निकाला।

सेठी सरपंच ने कहा कि अगर सरकार ने ईमानदारी नहीं दिखाई तो आने वाले समय में वे हलके के विधायक बीबी कटारिया के घर के आगे धरना भी देंगे। इस मौके पर सीनियर नेता ठेकेदार गुरचरण सिंह उलदणी और सुरजीत सिंह दोभाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार के पास सिर्फ बातें बनाने के अलावा कुछ नहीं है, अपनी झूठी शोहरत के लिए पंजाब में करोड़ों रुपये बर्बाद किए जा रहे हैं। इसी तरह राहुल अदोआणा ने हलके में सत्ताधारियों की शह पर हो रही गुंडागर्दी पर रोशनी डालते हुए कहा कि हलके की विधायक बीबी संतोष कटारिया के बेटे पर तंज कसते हुए कहा कि विधायक की सैलरी 1 लाख रुपये है और ऑस्ट्रेलिया और कनाडा की टिकटों पर आने-जाने का खर्च तनख्वाह से ज्यादा है। 

इस मौके पर एसडीएम बलाचौर के नाम मांग पत्र तहसीलदार सुखबीर कौर  ने प्राप्त किया। इस मौके पर संजीव कुमार बिल्लू पंडित, सुरिंदर सिंह, प्रवीण कुमार, हुसन लाल, रामपाल, मदन लाल, लकी, महिंदर पाल, सुमित कुमार और अन्य लोग मौजूद थे। 

क्या कहती हैं MLA मैडम संतोष कटारिया?
 
जब हलके की MLA संतोष कटारिया ने ऊपर लगे आरोपों का पक्ष लिया, तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया और कहा कि सेठी सरपंच यह सब पॉलिटिकल शोहरत पाने के लिए धरना दे रहे हैं। उन्होंने माना कि सड़कें बनने में देरी हुई है, लेकिन इन नेताओं को हलके की सैकड़ों किलोमीटर सड़कें क्यों नहीं दिखतीं जो बनी हैं या जिनकी मरम्मत हुई है? उन्होंने कहा कि आम लोग इलाके में आम आदमी पार्टी के काम से खुश हैं, लेकिन नेता दुखी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News