Punjab: अफसरों द्वारा नई गाड़ियों की खरीद में बड़ा Scam! मांगी रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 04:04 PM (IST)

लुधियाना (हितेश): नगर निगम अफसरों द्वारा नई गाड़ियों की खरीद में किए गए घोटाले की शिकायतें सरकार से लेकर विजिलेंस तक पहुंच गई हैं। इस मामले का खुलासा 'पंजाब केसरी' ने किया है, जिसके अनुसार 2 इनोवा गाड़ियों की खरीद का एजेंडा पास करवाने के लिए मॉडल और रेट अलग-अलग लिखे गए, जिनमें लगभग 10 लाख का अंतर है और फिर सरकारी पोर्टल या 3 कंपनियों से कोटेशन लेने की बजाय एक ही कंपनी से गाड़ियां खरीद ली गईं।

इसी तरह, बोलेरो की खरीद के लिए पोर्टल का इस्तेमाल किया गया, लेकिन रेट कम करवाने के लिए उसमें 10 गाड़ियों का जिक्र ही नहीं किया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि पूरी दुनिया को इसकी जानकारी होने के बावजूद, जीएसटी कम होने का इंतजार करने की बजाय, एडवांस में भुगतान कर दिया गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ और गाड़ियों की डिलीवरी अब मिली है। इस मामले में शिकायत मिलने पर सीएम ऑफिस ने स्थानीय निकाय विभाग के प्रमुख सचिव से रिपोर्ट मांगी है।

महापौर की आपत्ति के बावजूद वाहनों का वितरण

नगर निगम द्वारा खरीदी गई दो नई इनोवा मेयर-कमिश्नर को दी जानी हैं, जबकि शेष बोलेरो वाहनों की खरीद के लिए कुछ अधिकारियों को उनके द्वारा किराए पर ली गई इनोवा गाड़ियां वापस करने को कहा गया था, लेकिन इसके विपरीत, कुछ अफसरों को नई बोलेरो के बदले अच्छी कंडीशन में नई बोलेरो गाड़ियां दे दी गईं और किराए पर ली गई इनोवा गाड़ियां पहले की तरह चल रही हैं। बताया जा रहा है कि मेयर द्वारा आपत्ति जताए जाने के एक दिन बाद ही वाहनों का आवंटन रोक दिया गया था, लेकिन बाद में अफसरों ने फिर से मनमाने ढंग से वाहनों को आपस में बांट लिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News