पंजाब में School-College खुलने हैं या नहीं, शिक्षा मंत्री ने किया साफ! अभी-अभी आई बड़ी Update

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में बाढ़ के कहर के बीच स्कूलों में घोषित की गई छुट्टियों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार पंजाब के सभी स्कूल, कॉलेज खुलने जा रहे हैं। इसे लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स कर पूरी जानकारी सांझा की है। 

उन्होंने एक्स पर पंजाब राज्य में शैक्षणिक संस्थानों के खुलने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश जारी करते हुए लिखा कि राज्य के सभी सरकारी, निजी एवं सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से सामान्य रूप से खुलेंगे। यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के डिप्टी कमिश्नर द्वारा लिया जाएगा। वहीं निजी स्कूलों के संचालकों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि स्कूल भवन और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों ताकि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने बताया कि राज्य के सभी सरकारी स्कूल 8 सितंबर को छात्रों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और स्कूल की सफाई एसएमसी, पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों के सहयोग से की जाएगी। शिक्षकों द्वारा स्कूल भवनों का गहन निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई समस्या या दोष पाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के उपायुक्त और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाए। इसके बाद सभी सरकारी स्कूल 9 सितंबर से सामान्य रूप से खुलेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News