पंजाब में बच्चों से भरी School बस हादसे का शिकार, उड़े परखच्चे

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 12:45 PM (IST)

कपूरथला: कपूरथला में एक स्कूल बस और कार के बीच जोरदार टक्कर होने से सड़क हादसा हो गया। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए, जबकि बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बच्चों को दूसरे वाहन से स्कूल ले जाया गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर यातायात जाम हो गया।

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार हादसा सुल्तानपुर लोधी रोड पर गांव ढुडियांवाल के पास हुआ। कार चालक नवीन चहल गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि स्कूल बस चालक करनैल सिंह को मामूली चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि बस में करीब 15 से 20 बच्चे सवार थे, जो सुरक्षित हैं। कार चालक को तुरंत आर.सी. एफ. सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

PunjabKesari

वहीं सड़क सुरक्षा बल के प्रभारी ए. एस.आई. हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुट गई है। यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क के किनारे कर दिया गया है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News