पंजाब में खतरे की घंटी के बीच बंद रहेंगे School-कॉलेज, जानें कब तक...
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 10:30 PM (IST)

पंजाब डेस्कः भारत-पाक के बीच चल रहे तनाव के चलते बेशक युद्ध विराम की घोषणा कर दी गई है, लेकिन अभी भी पंजाब के कुछ इलाकों में ब्लैकआऊट जारी है।
इसी बीच मौजूदा हालात को देखते हुए पंजाब के सरहदी जिलों फिरोज़पुर, अमृतसर, पठानकोट, तरनतारन और फाजिल्का में कल भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। फिरोज़पुर और फाजिल्का में अगले 2 दिनों तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा पंजाब के सीमावर्ती जिलों में ड्रोन की मूवमेंट देखी गई है, जिसके बाद उक्त फैसला लिया गया है।