Punjab: 80 से 90 बच्चों को पढ़ा रहा सिर्फ एक Teacher, जारी हो गई Warning, पढ़ें...
punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 12:17 PM (IST)

आदमपुर(रणदीप): एक तरफ पंजाब सरकार बड़े-बड़े दावे कर रही है कि सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर ऊंचा उठाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। स्कूलों में सरकार द्वारा किए गए कार्यों को लेकर उद्घाटन भी किए जा रहे हैं लेकिन आदमपुर में सरकार के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं। हम बात कर रहे हैं आदमपुर ब्लॉक के गांव राम नगर के सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल की, जिसमें करीब 80 से 90 बच्चों को मात्र एक अध्यापक ही पढ़ा रहा है, जबकि इस स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या के हिसाब से 4 अध्यापक होने चाहिएं।
उल्लेखनीय है कि पहले इस स्कूल में बच्चों की संख्या 100 से अधिक थी लेकिन शिक्षकों की कमी के कारण ग्रामीण इस स्कूल से बच्चों को निकालकर निजी स्कूलों में भेज रहे हैं। शिक्षा विभाग व सरकार के प्रति रोष प्रकट करते हुए गांव राम नगर के बलबीर सिद्धू अध्यक्ष आंबेडकर सेना जिला जालंधर व उनके साथियों ने कहा कि सरकारी स्कूलों में अधिकतर जरूरतमंद परिवारों के बच्चे पढ़ते हैं।
बलबीर सिद्धू ने कहा कि उन्होंने कई बार ब्लॉक प्राइमरी कार्यालय आदमपुर के ध्यान में यह मामला लाया है ताकि उनके स्कूल में अध्यापकों की कमी को पूरा किया जा सके, लेकिन अभी तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने पंजाब सरकार व शिक्षा विभाग को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके स्कूल में अध्यापकों की कमी जल्द पूरी नहीं की गई तो वे बी.पी.ई.ओ. आदमपुर कार्यालय का पूर्ण रूप से काम बंद करवा धरना दिया जाएगा।