पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने रद्द की यह परीक्षा, जानें अब कब होगा Exam
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 05:49 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं कक्षा की संगीत गायन (विषय कोड 30) की 12-03-25 को ली गई परीक्षा को तकनीकी कारणों के कारण रद्द किया गया है। इस संबंध में बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि विशेष आवश्यकता वाले विद्यार्थियों के लिए संगीत गायन (विषय कोड 30) डी.ए. की परीक्षा रद्द नहीं की गई है। दिनांक 12-03-2025 को ली गई साधारण परीक्षार्थियों की संगीत गायन (विषय कोड 30) रद्द की गई परीक्षा फिर दिनांक 05-04-25 को पहले से निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।
इस संबंध में बोर्ड अधिकारियों द्वारा विशेष जानकारी देते हुए स्पष्ट किया गया है कि दिनांक 28-03-25 संगीतवादन (म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंटल), (विषय कोड 31) की परीक्षा पहले से जारी शेड्यूल के अनुसार ही दिनांक ही ली जाएगी।
इन परीक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थी और स्टाफ इस जानकारी को ध्यान में रखें और किसी तरह की कोई भी जरुरी जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.pseb.ac.in अथवा कंट्रोल रूम के लैंडलाइन नंबर 0172-5227136,37,38 पर संपर्क कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here