PSEB ने अब 2004 से 2018 तक के Students को भी दिया बड़ा तोहफा

punjabkesari.in Saturday, Jan 02, 2021 - 01:25 PM (IST)

मोहाली (नियामियां): पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से साल 1970 से साल 2003 तक परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थियों को अपनी कारगुजारी बढ़ाने के लिए सुनहरी मौका देने के बाद अब साल 2004 से 2018 तक के विद्यार्थियों को भी बड़ा तोहफ़ा दिया गया है। दरअसल पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने अपनी कारगज़ारी में सुधार करने के लिए दिए गए सुनहरी मौके की परीक्षा देने की शर्तों में विस्तार किया है।

इस मुताबिक अब साल 2004 से साल 2018 तक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी भी इस सुनहरी मौके का लाभ उठाते हुए अपनी कारगुज़ारी में सुधार कर सकेंगे। शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर परीक्षा जनक राज महरोक ने बताया कि बोर्ड की तरफ से पहले साल 1970 से लेकर साल 2003 तक 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास कर चुके परीक्षार्थी अपनी कारगुज़ारी में सुधार करने के लिए नए सिरे से परीक्षा देने के लिए सुनहरी मौका दिया गया था। अब इस सुनहरी मौके की परीक्षा की हद साल 2018 तक बढ़ा दी गई है। अब साल 1970 से साल 2018 तक  बोर्ड से 10वीं और 12वीं श्रेणियों की परीक्षा   पास कर चुके परीक्षार्थी अपनी कारगुज़ारी में सुधार करने के लिए सुनहरी मौके की यह परीक्षा दे सकते हैं।

कंट्रोलर परीक्षा ने बताया कि साल 2004 से साल 2018 तक पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा पास करने वाले परीक्षार्थी वर्किंग डेज में अपने परीक्षा फार्म भरकर योग्यता के संबंध में जरूरी दस्तावेजों सहित बोर्ड के मुख्य कार्यालय में निजी तौर पर पहुंच कर चेयरमैन पंजब स्कूल शिक्षा बोर्ड से परीक्षा फीस भरने की स्वीकृति प्राप्त करेगंगे। साल 2004 से साल 2018 तक के इन परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा फार्म पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर मुहैया करवा दिए गए हैं। परीक्षा फ़ीसों का शेड्यूल और दिशा -निर्देश पहले प्रकाशित प्रैस नोट वाला ही रहेगा, जो कि बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इन परीक्षार्थियों को सुनहरी मौके की परीक्षा मोहाली में ही करवाई जाएगी। इस परीक्षा संबंधित और ज्यादा जानकारी के लिए 10वीं कक्षा से सबंधित परीक्षार्थी टैलिफ़ोन नंबर 0172 -5227274, 5227292 और 12वीं कक्षा से सबंधित परीक्षार्थी टैलिफ़ोन नंबर 0172 -5227319, 5227305 पर संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News