Punjab में छुट्टी का ऐलान, School-कॉलेज के अलावा ठेके भी रहेंगे बंद

punjabkesari.in Thursday, Sep 05, 2024 - 10:54 AM (IST)

पंजाब डेस्क: पहली पातशाही श्री गुरु नानक देव जी और माता सुलखनी जी की शादी की सालगिरह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। इसके मद्देनजर बटाला में 10 सितंबर को छुट्टी रहेगी। इस दिन शराब और मांस की दुकानें भी बंद रहेंगी। डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर ने कहा कि इस दिन विशेष प्रबंध किए जाएंगे तांकि बाहर से आने वाले लोगों या स्थानीय समुदाय को कोई परेशानी न हो।


इन आयोजनों के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा के लिए डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर उमा शंकर गुप्ता ने सिविल और पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस मौके पर एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर, डॉ. शायरी भंडारी एस.डी.एम.-सह-आयुक्त नगर निगम बटाला और जसवन्त कौर एसपी (एच) बटाला, जगतार सिंह तहसीलदार और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर विवाह समारोह को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए गुरुद्वारा साहिब की कमेटी के सदस्यों के साथ भी चर्चा की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News