छुट्टियों के बावजूद भी खुला था ये School, Raid पड़ी तो मची भगदड़
punjabkesari.in Thursday, Jan 02, 2025 - 02:42 PM (IST)
लुधियाना (विक्की): सरकार के आदेशों को छींके पर टांगना कुछ निजी स्कूलों की आदत से हो गई है। इसका ताजा मामला श्री मति अक्की बाई ओसवाल विद्या मंदिर चौड़ी सड़क से जुड़ा है जहां सरकार द्वारा सर्दी की छुट्टियों में 7 जनवरी तक बढ़ोतरी करने के बावजूद उक्त स्कूल आज नियमित रूप से खुला था और क्लासेज चलाई जा रही थी।
इसकी सूचना किसी ने तुरंत शिक्षा विभाग को दी जिस पर करवाई करते हुए डीईओ एलीमेंट्री रविंदर कौर ने बीपीईओ लुधियाना 2 परमजीत सिंह की अध्यक्षता में चेकिंग टीम को स्कूल की चेकिंग के लिए भेजा। टीम के मुताबिक जब वह चेकिंग के लिए स्कूल में पहुंचे तो कुछ क्लासेज ने विद्यार्थी नियमित रूप से पढ़ाई कर रहे थे और अध्यापक भी कक्षाओं में मौजूद थे। टीम ने स्कूल प्रिंसिपल से सरकार के आदेशों के उल्ट जाकर स्कूल खोलने का कारण पूछा और लिखित में स्पष्टीकरण लेकर बच्चों और अध्यापकों को स्कूल में छुट्टी करवाई।
स्कूल प्रिंसिपल के मुताबिक केवल बोर्ड क्लासेज के विद्यार्थी ही बुलाए गए थे। लेकिन टीम ने विभागीय आदेशों को अमल में लाते हुए अध्यापकों और विद्यार्थियों को छुट्टी करवाकर स्कूल को सरकार के आदेशों का पालन करने के निर्देश देकर रिपोर्ट विभाग को भेज दी है। डीईओ रविंद्र कौर ने बताया कि सरकार के आदेशों के विपरीत जाकर जो स्कूल खुलेंगे उन पर विभागीय कारवाई की सिफारिश सरकार को की जाएगी।