पंजाब के स्कूलों में छुट्टियों के बीच अहम खबर, शिक्षा विभाग ने जारी किए नए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 02:36 PM (IST)

भादसों (अवतार): पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से अब अधिकारियों/कर्मचारियों को तबादले के बाद नए स्टेशन पर जॉइनिंग के समय अपने साथ ले जाने वाले साथियों पर पाबंदी लगा दी गई है।

जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने 25.08.2025 को एक पत्र जारी किया, जिसमें कहा गया कि संबंधित कर्मचारी तबादले के बाद नए तैनाती वाले स्थल पर हाज़िर होने के लिए अपने साथ 10–15 साथी/प्राइवेट व्यक्ति लेकर जाते थे। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती थी और स्कूल का शैक्षणिक माहौल भी डिस्टर्ब होता था।विभाग ने मामले का गंभीर संज्ञान लेते हुए इस प्रथा को तुरंत बंद करने का फैसला लिया है और आदेश दिया है कि यदि किसी अधिकारी ने इन निर्देशों की पालना नहीं की तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि शिक्षा विभाग हर साल अधिकारियों/कर्मचारियों के तबादले करता है। इस प्रक्रिया के तहत एक जगह से दूसरी जगह स्थानांतरण होने पर संबंधित कर्मचारी अपने साथियों को भी नए स्टेशन पर ले जाते थे। कई बार तो प्राइवेट व्यक्तियों को भी साथ ले जाया जाता था, जिससे स्कूल का शैक्षणिक माहौल प्रभावित होता था। इस तरह रोजाना शिक्षकों के स्कूलों में हाज़िर होने को लेकर भीड़ बनी रहती थी, जिसके कारण विभाग ने यह कड़ा निर्णय लिया है। दूसरी ओर, इस फैसले से जहां तबादला होने के बाद जॉइनिंग करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों में निराशा देखी जा रही है, वहीं बच्चों के अभिभावकों में खुशी की लहर पाई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News