पंजाब के इन इलाकों में 12 तारीख तक School बंद, हुआ ऐलान

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 12:02 PM (IST)

अमृतसर (नीरज): रमदास के तीन टूटे हुए धुस्सी बांधों घोनेवाला, कोट रजादा व माछीवाला में बांध जोड़ने के काम में एक बार फिर से बारिश ने खलल डाला है। इसके बावजूद सरकारी व समाजसेवी संस्थाओं की तरफ से बांध को जोड़ने का काम युद्ध स्तर पर जारी है। दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने अजनाला, रमदास व लोपोके के इलाकों में 12 सितम्बर तक स्कूल बंद रखने का ऐलान कर दिया है, जबकि अन्य इलाकों में स्कूल सामान्य दिनों की भाति खुलेंगे।

दूसरी तरफ डी.सी. साक्षी साहनी ने समूह प्रशासनिक अधिकारियों जिसमें मुख्य रुप से एस.डी.एम.एज, जिला माल अफसर व तहसीलदारों को बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों का डॉटा इकट्ठा किया जाए, ताकि पुनर्वास के काम में तेजी लाई जा सके। जमीनों की गिरदावरी के काम में भी तेजी लाई जाए, जिन लोगों के दस्तावेज पानी में बह गए हैं या खराब हो गए हैं, उनके डिजीटल सबूत जैसे कि आधार कार्ड आदि का प्रयोग किया जाए और मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड को लिंक किया जाए, ताकि मुआवजा राशि लोगों के बैंक खातों में डाली जा सके।

सरकार की तरफ से लोगों को मुआवजा राशि देने का काम शुरू कर दिया गया है। डी.सी. ने कहा कि पानी उतरने के बाद कई प्रकार की बीमारियां फैलने का डर है, जिनमें चमड़ी व आंखों की इंफैक्शन आदि, डॉयरिया व अन्य बीमारियां इसलिए घर-घर जाकर दवाएं व जरुरी सामान वितरित किया जाए और पशुओं के लिए वैटनरी डाक्टर की सुविधाएं भी सुंचारु की जाएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News