पंजाब में बच्चों से भरी School Van के साथ बड़ा हादसा, Student की मौ+त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:40 AM (IST)
पंजाब डेस्क: पंजाब के गिद्दड़बाहा के गांव मल्ला में स्कूल वैन हादसे में 9 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार, स्कूल और इलाके में शोक की लहर है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस न्यू मालवा पब्लिक स्कूल के बच्चों से भरी वैन का टायर अचानक फट गया और स्कूल वैन हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने के बाद वैन बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त स्कूल वैन में 30 से 35 बच्चे सवार थे, जिसमें ड्राइवर समेत 4 लोग घायल हो गए।
इस हादसे में जसकमल नामक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं 9 साल के बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है।