पंजाब के ये School अगले आदेशों तक रहेंगे बंद, पढ़ें सूची

punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 06:42 PM (IST)

जलालाबाद (बंटी दहूजा): जिला मैजिस्ट्रेट अमरप्रीत कौर संधू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने ये आदेश जिला शिक्षा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जारी किए हैं। आदेशों के अनुसार, छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के भी निर्देश दिए गए हैं। ये आदेश आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किए गए हैं। 

अगले आदेश तक बंद रहने वाले स्कूलों की सूची इस प्रकार है - 

ब्लॉक फाजिल्का-1 अधीनस्थ विद्यालय, सरस घुरका, सप्रस धाय मोहना, स्पर्स घुरक, स्प्रेस गूडर भैणी, एस.ए.एस.एस. हस्त कला, सहस बहक बौडल, सामी/प्रस राणा, स्पर्स बेहक हसन उत्तर, स्पर्स नवां हस्ता कलां, ब्लाक फाजिल्का-2 अधीनस्थ विद्यालय, एस.ए.एस.एस. झांगर भैणी, समीस महातम नगर, स्पर्स झगर भैणी, सप्रस रेते वाली भैणी, स्प्रेस गुलाबेवाली भैणी, सप्रस ढाणी सद्दा सिंह, स्पर्स महातम नगर, स्पर्स डोना नानका, स्पर्स मुहर जमशेर, स्पर्स मुहर खिवा, स्प्रिंग्स मनसा शाखा, स्पर्स गट्टी नंबर 1, स्पर्स तेजा रूहेला, एस.एस.एस. सबुआना, सहस मौजम, श्री पारस सलेम शाह, स्पर्स आलम शाह, ब्लॉक जलालाबाद-1 अधीनस्थ विद्यालय, सप्रस ढाणी बचन सिंह, एसएसएस लधुका, समीस चक, खिवा, स्पर्स चक खिवा आदि।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News