पंजाब में गैंगवार की आशंका! High Alert पर सुरक्षा एजेंसियां
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 02:03 PM (IST)
फिल्लौर (भाखड़ी): दुबई में लॉरैंस बिश्नोई के करीबी साथी सीपा की गर्दन काटकर की गई हत्या का बदला लेने के लिए गत दिवस गोल्डी बराड़ के करीबी साथी पैरी की चंडीगढ़ में गोलियां मारकर की गई हत्या के बाद पंजाब, हरियाणा व राजस्थान की सुरक्षा एजैंसियों के अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं। गोल्डी बराड़ और लॉरैंस बिश्नोई में चल रही रंजिश को लेकर इन 3 प्रदेशों में गैंगावर की घटनाएं बढ़ सकती है।
दिल्ली क्राइम ब्रांच व पंजाब पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स द्वारा लॉरैंस गैंग के लड़कों की गिरफ्तारियों के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। लॉरैंस के गैंग को विदेशाी हथियारों की सप्लाई चाइना से हो रही है। उसके गुर्गे स्पेन में भी सक्रिय वहां से धमकी भरे फोन कर रहे हैं। अमरीका से गिरफ्तार कर लाए गए अनमोल बिश्नोई को भी पुलिस पंजाब लाने की तैयारी कर चुकी है जो पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या साहित 7 केसों में पंजाब पुलिस को वंछित है।
गोल्डी व लॉरैंस में बढ़ी दूरियां
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में लॉरैंस बिश्नोई तिहाड़ जेल व उसका भाई अनमोल बिश्नोई राजस्थान की जेल में बंद था जो जमानत पर बाहर निकलने की तैयारी कर रहा था। अनमोल जिस पर पंजाब पुलिस ने भी मुकद्दमे दर्ज कर लिए थे, जेल में बंद लॉरैंस को अपने भाई अनमोल के पुलिस एनकाऊंटर या फिर अपने ही दुश्मनों के हाथों मारे जाने का डर सता रहा था। उसने गोल्डी बराड़ से संपर्क कर अनमोल बिश्नोई का भानु प्रताप के नाम से नकली पासपोर्ट तैयार किया गया जो जयपुर से फ्लाइट पकड़ कीनिया और वहां से घूमता हुआ अमरीका पहुंच गया।
अनमोल के अमरीका पहुंचने से पहले लॉरैंस ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को मारने का टास्क गोल्डी बराड़ को दिया था। जैसे ही सिद्धू मूसेवाला का कत्ल हुआ तो लॉरैंस के साथी सचिन थापन ने पंजाब पुलिस को गुमराह करने के लिए सोशल मीडिया पर लाइव होकर कहा कि सिद्धू मूसेवाला को उसने मारा है। पुलिस ने जब सचिन थापन की जांच करवाई तो पता चला कि वह देश में है ही नहीं, विदेश से लाइव हो रहा था और मूसेवाला की हत्या में मुख्य हाथ अनमोल बिश्नोई का था जिसने शूटरों को हथियार के लिए रुपए पहुंचाए।
अनमोल के विदेश पहुंचने से पहले लॉरैंस गैंग को विदेश में बैठा गोल्डी बराड़ चला रहा था। गोल्डी ही लॉरैंस गैंग की अवैध वसूली की कमाई को बिजनैस में लगाता था। अनमोल ने विदेश पहुंच गोल्डी बराड़ से हटकर गैंग चलाना शुरू कर दिया और लेन-देन के भी सभी काम अनमोल बिश्नोई देखने लग पड़ा। वर्ष 2024 में पहली बार गोलडी बराड़ और लॉरैंस गैंग में दूरियां बढ़ने की बात सामने आई। जैसे ही अनमोल बिश्नोई को अमरीका में पकड़ा गया तो उसके बाद लॉरैंस को लगा कि उसने भाई की गिरफ्तारी के पीछे गोल्डी बराड़, पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी और रोहित गोदारा का हाथ है, जबकि गोल्डी बराड़ और भट्टी का कहना है कि लॉरैंस उनकी अपने लड़कों के माध्यम से मुखबिरी करवा रहा था और पीठ पीछे उनकोे मारने की सुपारी दे चुका था।
लॉरैंस किसको सौंपेगा गैंग की कमान, अधिकारियों की नजर
लॉरैंस बिश्नोई जो साबरमती जेल में बंद है, पहले उसके गैंग को गोल्डी बराड़ और उसका भाई अनमोल दोनों मिलकर विदेश से चला रहे थे। अनमोल को भारतीय एजैंसी के अधिकारी अमरीका से गिरफ्तार कर भारत ले आए हैं, वह भी अब जेल में रहेगा। गोल्डी बराड़ गैंग से अलग होेकर अपना खुद का गैंग बना चुका है, ऐसे में अब देखना होगा लॉरैंस अपने गैंग की कमान किसे सोंपेगा, क्योंकि उसे अब यह भी डर सता रहा होगा जिस पर वह विश्वास करेगा, कल को वह भी गोल्डी बराड़ से हाथ न मिला ले। दूसरा दोनों भाई जेल में होंगे, ऐसे में जो उसके गैंग को चलाएगा वह ताकतवर होेकर गैंग को अपने मुताबिक न चलाने लग पड़े।
लॉरैंस गैंग के हैरी बॉक्सर की गोल्डी बराड़ को चेतावनी
पंजाब, हरियाणा में गैंगवार की घटनाएं बढ़ने की आशंका होने के बीच लॉरैंस गैंग के शूटर हैरी बॉक्सर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल कर धमकी देते हुए कहा कि गोल्डी बराड़, तुम एक ट्रक ड्राइवर थे, लॉरैंस भाई ने तुमको आज इस मुकाम तक पहुंचायाष तुम कह रहे हो लॉरैंस गैंग ने पैरी को मारकर यार मार की है, तुमने क्या किया, तुमने भी सीपा को दुबई में धोखे से मरवाया। भाई अगर तुम्हें बनाना जानते हैं तो खत्म करना भी जानते हैं। तुम्हें और तुम्हारे गैंग को जल्द मिट्टी में मिला दिया जाएगा। लॉरैंस गैंग ने होटल मालिकों और खासकर बुकियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिस किसी ने भी गोल्डी बराड़ गैंग को फोन के बाद फिरौती दी, वह तैयार रहे, हम उन्हें उन्हीं के घर में घुसकर मारेंगे। गैंगवार की घटनाएं बढ़ने का खतरा इस लिए भी बढ़ा है कि लॉरैंस और गोल्डी दोनों गैंग के लड़कों को हर किसी के छुपने का ठिकाना पता है। चंडीगढ़ में पैरी की हत्या के बाद अब अगला नंबर किसका लगेगा, इस पर भी सबकी नजर रहेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

