Punjab में Suvidha Centres पर अब लोगों को मिलेगी ये सुविधा, सरकार ने जारी किए आदेश

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 02:45 PM (IST)

जलालाबाद: मुखयमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा लोगों को  एक बड़ी सुविधा देते हुए अब जमीन की फर्द लेने की सुविधा सेवा केन्द्रों से भी कर दी गई है।

उक्त जानकारी डिप्टी कमिश्नर डा. सेनू दुग्गल ने बताया की पहले फर्द लेने की सुविधा केवल फर्द केन्द्रों पर ही थी और यह फर्द केंद्र तहसील या उप तहसील स्तर पर ही थे लेकिन सेवा केन्द्रों की संखया ज्यादा है और यह दूर-दराज के गांवों के लोगों के भी नजदीक स्थित हैं।  जिले के 21 सेवा केन्द्रों से फर्द लेने की सुविधा शुरू हो गई है। इस तरह अब सरकार की सेवाएं लोगों के घरों के नजदीक उपलब्ध होंगी।इस संबंधी अधिक जानकारी देते सेवा केन्द्रों के जिला मैनेजर गगनदीप सिंह ने बताया की सेवा केंद्र से प्रति पेज 25 रुपए की दर से और 20 रुपए की सेवा फीस के साथ फर्द ली जा सकती है।

यदि किसी ने एक पेज की फर्द लेनी है तो कुल 45 रुपए लगेंगे, 2 पेज के लिए 70 रुपए, 3 पेज के लिए 95 रुपए लगेंगे। वहीं अब एक से अधिक की सांझी फर्द भी सेवा केंद्र से ली जा सकती है। उन्होंने बताया कि सेवा केंद्र शनिवार और रविवार को भी खुले रहते हैं और इस तरह कामकाज लोग सेवा केंद्र के साथ संबंधित कार्यो के लिए शनिवार और रविवार को भी इन सेवा केन्द्रों पर आ कर सरकारी सेवाएं ले सकते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News