Punjab: प्राइवेट स्कूलों को जारी हुए सख्त आदेश, नहीं मानें तो होगा Action

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 10:27 AM (IST)

लुधियाना (विक्की):  लुधियाना के सभी प्राइवेट स्कूलों को जिला शिक्षा अफसर ने पत्र जारी करके नई हिदायतें जारी की है। 

जिला शिक्षा अफसर के अनुसार नर्सरी क्लास से 12वीं तक फीस पोर्टल पर शो (जैसे कि फीस, चालान, चार्ज, ट्यूशन फीस, Infrastructure और Study Material आदि) की जाएं। नर्सरी क्लास की फीस पहले जैसे ही होनी चाहिए। हर नई क्लास के दाखिले के समय मां-बाप के साथ मीटिंग करनी यकीनी बनाई जाएं और किताबें, वर्दियां संबंधित एक दुकान से खरीदने के लिए बच्चों को मजबूर ना किया जाएं। 

उक्त संबंधित अगर मां-बाप द्वारा किसी स्कूल की शिकायत मिलती है तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित स्कूल प्रमुख की होगी और विभाग को अगली कार्रवाई के लिए लिख दिया जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News