बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेवा भारती आगे आई, सैंकड़ों परिवारों तक पहुंचाई राहत सामग्री
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 06:02 PM (IST)

गुरदासपुर : पंजाब में इस समय बाढ़ की मार झेल रहे इलाकों में राहत कार्यों को लेकर तेजी से कदम उठाए जा रहे हैं। राज्य प्रशासन के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन और स्वयंसेवी संस्थाएं भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए आगे आई हैं। इन्हीं में से एक प्रमुख संगठन सेवा भारती पंजाब है, जिसने बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का बीड़ा उठाया है।
नवां टांडा (गुरदासपुर) में सेवा भारती के कार्यकर्ताओं व नौजवान स्वयंसेवकों द्वारा राहत अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बाढ़ से प्रभावित परिवारों को आवश्यक राशन सामग्री, खाद्य पदार्थ, पीने का स्वच्छ पानी और रोज़मर्रा की जरूरत का सामान वितरित किया गया। मौके पर पहुंचे सैंकड़ों लोगों ने संगठन का आभार जताते हुए बताया कि ऐसे कठिन समय में यह सहयोग उनके लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बाढ़ के कारण कई गाँवों में घरों में पानी भर गया है, फसलें बर्बाद हो चुकी हैं और रोज़मर्रा का जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे हालात में राहत सामग्री का पहुँचना उनके लिए बड़ी राहत है। सेवा भारती के कार्यकर्ताओं ने भी भरोसा दिलाया कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, उनका सहयोग जारी रहेगा।
ज्ञात हो कि पिछले कुछ दिनों से पंजाब के गुरदासपुर, होशियारपुर, फगवाड़ा, कपूरथला समेत कई ज़िले बाढ़ की चपेट में हैं। सतलुज, ब्यास और रावी दरियाओं का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी भर गया है। प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार बचाव कार्य और पुनर्वास के प्रयास जारी हैं। वहीं राज्य सरकार ने भी ज़िला प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमों को अलर्ट पर रखा है ताकि ज़रूरत पड़ते ही लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।