पंजाब में बड़ी वारदात, पति की आंखों के सामने पत्नी की बेरहमी से ह'त्या
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 11:12 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_12_292064074punjabmurder.jpg)
लुधियाना (राज, स्याल) : वी.मेक्स से डीनर कर वापिस आ रहे दंपित को डेहलों के नजदीकी हथियारबंद लुटेरों ने दंपति पर तेजधार हथियार से हमला कर कैश, सोने के गहने, मोबाइल और रिट्स कार लूट ली। इस वारदात में घायल महिला को देर रात डीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आप नेता गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज डीएमसी अस्पताल में चल रहा है।
सूचना के बाद थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को मृतक महिला की पहचान लिप्सी के रूप में हुई है जबकि उसका घायल पति अनोक मित्तल है जोकि नौलाखा गार्डन के रहने वाले है।
जानकारी देते हुए जोनी अग्रवाल ने बताया कि अनोक मित्तल उसका सांढू है। जोकि बैटरियों का काम करता है। वह वी.मेक्स में डिनर करने के लिए गए थे। जब वापिस आ रहे थे तब डेहलों के नजदीक वह बाथरूम करने के लिए रूके थे। इसी बीच पांच हथियारबंद युवक पहुंच गए जिन्होंने आते ही अनोक और उसकी पत्नी लिप्सी पर तेजधार हथियारों से ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस दौरान लिप्सी गंभीर घायल हो गई और लुटेरे 50 हजार कैश, मोबाइल, उनके सोने के गहने और रिट्स कार लेकर फरार हो गए। किसी तरह अनोक ने रिश्तेदारों को कॉल किया। वह देर रात पहुंचे और लिप्सी को डी.एम.सी. लेकर आए लेकिन, वहां डाक्टरों ने चैकअॅप दौरान लिप्सी को मृत घोषित कर दिया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here