Punjab : इस थाने का एस.एच.ओ. Suspend, पहले किया था लाइन हाजिर, जानें मामला

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 08:12 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पिछले कुछ दिनों से थाना दीनानगर के SHO के खिलाफ वकीलों द्वारा लगातार संघर्ष किया जा रहा था। आज आखिरकार पुलिस प्रशासन की ओर से SHO को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों से गुरदासपुर में लगातार अदालत का कामकाज ठप्प रखा गया था। आज सुबह जब जिला बार एसोसिएशन गुरदासपुर की ओर से पंजाब भर की सभी बार एसोसिएशनों को कामकाज ठप्प रखने की अपील करने का फैसला लिया गया, तो वकीलों के कड़े रुख को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने शाम होते-होते थाना दीनानगर के SHO अमृतपाल सिंह को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए।

बता दें कि दो दिन पहले उक्त आफिसर को लाइन हाजिर किया गया था। उधर जब इस संबंध में डीएसपी दीनानगर, रजिंदर मेहना से बात की गई, तो उन्होंने SHO दीनानगर को सस्पेंड किए जाने की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News