Punjab : शुभकरण का हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से परिवार व किसानों ने दी अंतिम विदाई

punjabkesari.in Thursday, Feb 29, 2024 - 06:54 PM (IST)

पंजाब डैस्क :  युवा किसान शुभकरण सिंह के पार्थिव शरीर का आठ दिन बाद आज अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान भारी संख्या में किसान अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा सभी गांव वासियों व किसानों ने नम आंखों से शुभकरण को अंतिम विदाई दी। वहीं परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। इस दौरान बीकेयू सिधुपुर और मजदूर किसान यूनियन के पंजाब प्रधान ने कहा अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ तो पंजाब सरकार ने केस दर्ज किया है लेकिन सरकार जल्द से जल्द वीडियो फुटेज को अच्छी तरह जांच कर दोषी के खिलाफ कारवाई करे। आने वाली 3 तारीख को शुभकरण की तिरामी होगी, उसके बाद किसान यूनियनें अगला फैसला लेंगी। वहीं किसानों ने किसान प्रीतपाल वाले मामले में भी हरियाणा सरकार के खिलाफ कारवाई करने की मांग की है। 

यह भी पढ़ें: खनौरी बॉर्डर पर मारे गए किसान शुभकरण सिंह को लेकर बोले CM मान

गौरतलब है कि पंजाब के किसान MSP और समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी से डटे हुए हैं। इसी दौरान 21 फरवरी को शुभकरण की मौत हो गई थी। इसके बाद शुभकरण के परिवार वालों ने पंजाब सरकार के सामने मांग रखी थी कि जब तक भगवंत मान सरकार शुभकरण के हत्यारों को सजा नहीं देगी, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। हालांकि, अब पंजाब पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद किसानों ने शुभकरण सिंह के शव का आज अंतिम संस्कार किया। युवा किसान के अंतिम संस्कार में हजारों की संख्या में किसान शामिल हुए। 

यह भी पढ़ें:  School Timing: पंजाब में बदला Schools का समय, जानें कब से लागू होंगे आदेश


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News