Punjab : 5वीं के रिजल्ट में इतने छात्रों ने मारी बाजी, जानें कितने हुए फेल

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 11:03 PM (IST)

लुधियाना (विक्की) : पंजाबी भाषा को स्कूलों से लेकर व्यापारिक स्थानों पर भी पहल के आधार पर लागू करने के पंजाब सरकार के प्रयासों के बावजूद 5वीं के विधार्थी स्कूलों में अभी तक पंजाबी भाषा में 100 तक की पास प्रतिशता के आंकड़े को नहीं छू पाए हैं, जबकि उर्दू भाषा के विधार्थियों ने इस भाषा में 100 प्रतिशत पास रहने का आंकड़ा छू लिया है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज घोषित परिणाम में विषयवार जारी आंकड़ों को देखें तो पंजाबी लेंगवेज 1 में 264813 परीक्षार्थी अपीयर हुए जिसमें से 264648 पास हुए जबकि 165 स्टूडैंटस इसमें फेल हो गए। जबकि पंजाबी लेंगवेज 2 में 41625 में से 41604 पास हो गए और 21 छात्र इसमें कामयाबी हासिल नहीं कर पाए।

वहीं उर्दू में 471 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और सभी पास हो गए। यही नहीं हिंदी लैंगवेज 2 में 264342 परीक्षार्थी अपीयर हुए जिसमें से 264166 पास हुए जबकि 176 इसे भी क्लीयर नहीं कर सके। इंगलिश, इनवायरमैंट एजुकेशन व मैथ की पास प्रतिशता भी 99.93 प्रतिशत रही। इंगलिश एगजाम देने वाले 306438 छात्रों में से 306226 पास हुए जबकि 212 इसमें रह गए वहीं गणित में भी 306438 में भी 306224 पास हुए और 214 फेल हो गए। इनवायरमेंट एजुकेशन के 306438 में से 306251 पास हो गए और 187 इसे क्लीयर करने में असफल रहे। हिंदी लेंगवेज 1 के 41625 में से 41598 पास होने के बाद 27 असफल रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News