राजौरी में पाक की गोलीबारी के दौरान पंजाब का एक जवान शहीद

punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2019 - 01:14 PM (IST)

होशियारपुर(अमरीक): पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर में की गई सीज फायरिंग के उल्लंघन के बाद इसकी जवाबी कार्रवाई में भारतीय फौज ने गोलीबारी की। इसके दौरान भारतीय फौज के 2 जवान शहीद हो गए। इनमें से एक पंजाब के जिला होशियारपुर का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान द्वारा गत दिन जम्मू-कश्मीर के बौदीपुरा और राजौरी जिलों में फायरिंग की गई। पाक की इस फायरिंग के बाद भारतीय फौज ने भी इस का मुंहतोड़ जवाब दिया। इस दौरान गोलीबारी में भारतीय फौज के 2 जवान शहीद हो गए। इनमें एक पंजाब का युवक भी शामिल था, जिसकी पहचान सुखविंदर सिंह पुत्र अविनाश सिंह निवासी गांव फतेहपुर तलवाड़ा तहसील मुकेरियां जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।

सुखविंदर भारतीय फौज की 18जे.के. राइफल में अप्रैल 2017 को भर्ती हुआ था। वह मौके पर राजौरी में बार्डर पर तैनात था। जैसे ही सुखविंदर के शहीद होने की सूचना उसके परिवार को मिली तो पूरे घर में मातम छा गया। बता दें कि शहीद सुखविंदर सिंह का शव कुछ दिनों में गांव पहुंचेगा, जहां उसका पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News