पंजाब में Crorepati बनने वाला शख्स हुआ "गायब", जगह-जगह हो रही तालाश, पढ़ें...

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 06:07 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब स्टेट डीयर 200 मंथली लाटरी शनिवार को निकाली गई। लाटरी का पहला इनाम डेढ करोड़ रुपए का अबोहर में निकला है। करोड़पति बनने वाले शख्स की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और वह अभी तक गायब है, जिसकी तालाश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक, यह लॉटरी टिकट निरंकारी भवन रोड स्थित विपन लॉटरी स्टॉकिस्ट के सेल्समैन सुनील ने बेचा था, जिस पर यह इनाम निकला है।  सुनील ने बताया कि वह गांव दोदा का रहने वाला है और उसने यह लॉटरी टिकट करीब 20 दिन पहले बेचा था, जिसका नंबर 545595 है। इसका प्रथम पुरस्कार डेढ़ करोड़ का निकला  है। लॉटरी टिकट के विजेता का नाम अभी तक पता नहीं लगा है और तलाश जारी है।

उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें पता चला कि उनके द्वारा बेचे गए लॉटरी टिकट पर लॉटरी का पहला पुरस्कार जीता गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि इससे उन्हें भी फायदा होगा और दूसरी बात यह कि यह पुरस्कार जीतना उनके शहर के लिए गर्व की बात है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News