लॉटरी खरीदने वालों की बढ़ रही हैं धड़कनें, कौन जीतेगा 11 करोड़ रुपए का मैगा पुरस्कार?
punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 03:19 PM (IST)
            
            लुधियाना : लॉटरी का काऊंटडाऊन शुरू हो गया और लॉटरी खरीदारों में पंजाब स्टेट डियर दीवाली बम्पर-2025 लॉटरी का प्रथम पुरस्कार 11 करोड़ रुपए के विजेता का नाम जानने की उत्सकुता बढ़ती जा रही हैं। गौरतलब है कि ड्रॉ केवल बिक चुके टिकटों में से ही निकाला जाएगा, इसलिए कोई न कोई इस मैगा प्रथम पुरस्कार को जीतेगा ही। ड्रॉ 31 अक्टूबर आज लुधियाना स्थित पंजाब राज्य लॉटरी निदेशालय में गण्यमान्य व्यक्तियों के समक्ष निकाला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण यूट्यूब पर किया जाएगा।

पंजाब स्टेट डियर दीवाली बम्पर-2025 लॉटरी का टिकट मूल्य 500 रुपए है और यह महाराष्ट्र राज्य के सभी क्षेत्रों में उपलब्ध है। आम जनता अपना भाग्य आजमाने के लिए इसे अभी खरीद सकती है। मैगा प्रथम पुरस्कार के अलावा, इस टिकट में अन्य पुरस्कार भी जीते जा सकते हैं। दूसरा पुरस्कार 3 करोड़ रुपए (1 करोड़ रुपये x 3 पुरस्कार), तीसरा पुरस्कार 1.50 करोड़ रुपये (50 लाख रुपये x 3 पुरस्कार) और कई अन्य पुरस्कार भी हैं। गौरतलब है कि पंजाब स्टेट डियर लोहड़ी मकर संक्रांति बंपर 2025 लॉटरी में 10 करोड़ रुपए का पिछला मैगा प्रथम पुरस्कार हरभिंदर सिंह ने जीता था। 31 अक्टूबर को कौन सुर्खियां बटोरेगा? देखते हैं इंतजार रहेगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

