पंजाब की राजनीति में बड़ी हलचल, गठबंधन को लेकर अकाली दल का पहला बयान

punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 01:17 PM (IST)

नाभा: शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीत के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरजीत सिंह रखड़ा ने आगामी 2027 की विधानसभा चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उनका पहला फोकस पार्टी को मजबूत करने पर है।

रखड़ा ने गठजोड़ को लेकर कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में अमृतपाल सिंह की पार्टी के साथ किसी भी समझौते का फैसला पार्टी प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह करेंगे। पहले पार्टी की मजबूती पर काम किया जा रहा है, उसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि किस पार्टी के साथ गठबंधन किया जाए। रखड़ा ने यह भी कहा कि शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीत के प्रधान ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे न तो कोई पद लेंगे और न ही कोई चुनाव लड़ेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य केवल पंथ की सेवा करना है और इसी उद्देश्य के लिए वे कार्य करते रहेंगे।

तरनतारन उप-चुनाव पर बयान
रखड़ा ने तरनतारन उप-चुनाव को लेकर कहा कि पार्टी प्रधान ने पहले ही यह निर्णय किया था कि पंथ को ध्यान में रखते हुए पार्टी संदीप सिंह के परिवार का समर्थन करेगी। उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीती को मजबूत किया जाए, क्योंकि यह एक ऐसी पार्टी है जो पंथ के प्रति दृढ़ इरादों के साथ राजनीति में उतरी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News