पंजाब के छात्रों को मिला GOLDEN CHANCE! हुआ बड़ी योजना का ऐलान
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 04:17 PM (IST)
पटियाला (जोसन) : श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाबी विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए 'गोल्डन चांस' योजना की घोषणा की है। इसका उद्देश्य उन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का मौका देना है जिन्होंने अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़ दी थी। विश्वविद्यालय ने घोषणा की है कि इस योजना के तहत छात्रों को 53 हजार रुपये की फीस देनी होगी और इसके लिए फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है।
इस सुनहरे अवसर के लिए, ओड सेमेस्टर यानी 1, 3 और 5 विषयों के पेपर दिसंबर 2025 में और ईवन सेमेस्टर यानी 2, 4 और 6 विषयों के पेपर मई 2026 में आयोजित किए जाएंगे, लेकिन इस सुनहरे अवसर को लेकर छात्रों में विरोध है। छात्र इतनी ज्यादा फीस को लेकर निराश हैं और विश्वविद्यालय के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं।
वहीं विश्वविद्यालय का तर्क है कि इस सुनहरे अवसर के लिए शुल्क कई वर्षों से चला आ रहा है और इसमें कोई बढ़ोतरी किए बिना केवल अवसर खोला गया है। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय अपने उन पुराने छात्रों को एक सुनहरा अवसर दे रहा है जो अपनी डिग्री "री-अपीयर" या किसी विषय में फेल हैं या अपने अंक या डिवीजन में संशोधन करना चाहते हैं और सभी अवसरों या कोर्स की समय सीमा समाप्त हो गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

