पंजाब में स्कॉलरशिप लेने वाले Students के लिए बड़ी खबर, सरकार ने खत्म की ये शर्त
punjabkesari.in Sunday, Mar 02, 2025 - 06:43 PM (IST)

चंडीगढ़ : पंजाब में श्रमिकों के कल्याण के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा है कि पंजाब श्रम कल्याण बोर्ड की छात्रवृत्ति योजना के तहत श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए 2,000 रुपये से 70,000 रुपये तक का लाभ लिया जा सकता है।
इसके साथ ही छात्रवृत्ति योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिक के पास दो वर्ष की सेवा अवधि की शर्त भी समाप्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पंजाब श्रम कल्याण बोर्ड की छात्रवृत्ति योजना श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए प्रदान की जाती है। इससे पहले छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए श्रमिक के लिए 2 वर्ष की सेवा की शर्त अनिवार्य थी, जिसे श्रम मंत्री तरुणप्रीत सिंह सौंद की पहल के बाद हटा दिया गया है। तरुणप्रीत सिंह सौंद ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति योजना का लाभ श्रमिक द्वारा अंशदान की तिथि से लिया जा सकता है।
सौंद ने कहा कि छात्रवृत्ति योजना का पंजाब में श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजना का लाभ पहली कक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक लिया जा सकता है। पंजाब श्रम कल्याण बोर्ड की छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक की लड़कियों को 3,000 रुपये और लड़कों को 2,000 रुपये प्रति वर्ष दिए जाते हैं।
इसी प्रकार, छठी से आठवीं कक्षा तक लड़कियों को 5,000 रुपये तथा लड़कों को 7,000 रुपये प्रति वर्ष दिये जाते हैं। नौवीं और दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले लड़कों को 13,000 रुपये और लड़कियों को 10,000 रुपये दिए जाते हैं। 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियों को 20,000 रुपये और लड़कों को 25,000 रुपये प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है।
कॉलेज विद्यार्थियों (ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, आई.टी.आई., पॉलिटेक्निक, ए.एन.एम., जी.एन.एम. एवं अन्य प्रोफेशनल कोर्स) के लिए लड़कियों को 25,000 रुपये (छात्रावास में रहने पर 40,000 रुपये) तथा लड़कों को 30,000 रुपये (छात्रावास में रहने पर 45,000 रुपये) प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी प्रकार, मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के लिए लड़कियों को 40,000 रुपये (यदि वे छात्रावास में रहती हैं तो 60,000 रुपये) और लड़कों को 50,000 रुपये (यदि वे छात्रावास में रहती हैं तो 70,000 रुपये) प्रति वर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here