पंजाब के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर आई नई Update, मई के Last Week...

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 01:40 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में भीषण गर्मी और लू का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है।  आलम यह है कि मई के दूसरे हफ्ते में तापमान लगातार बढ़ रहा है और पंजाब के कई जिलों में पारा 41 डिग्री को पार कर चुका है। ऐसे में छात्र बेसब्री से गर्मी की छुट्टियों के ऐलान का इंतज़ार कर रहे हैं। पंजाब में पड़ रही प्रचंड गर्मी को देखते हुए पंजाब सरकार जल्द ही स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान कर सकती है। वैसे आमतौर पर पंजाब के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां मई के आखिरी हफ्ते में होती हैं जो 1 जुलाई, 2025 तक जारी रह सकती हैं।

यहां यह बताना जरूरी है कि तापमान में लगातार बढ़ोतरी और कई जिलों में लू चलने के कारण बच्चों की हालत खराब हो रही है। ऐसे में इस बात की संभावना बढ़ गई है कि 2025 में गर्मी की छुट्टियों का ऐलान जल्दी हो सकता है। हालांकि अभी तक पंजाब सरकार की ओर से गर्मियों की छुट्टियों की तारीखों को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन शिक्षा विभाग के सूत्रों के अनुसार, सरकार हालात पर नजर बनाए हुए है। यदि आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ता है तो जल्द ही स्कूलों की छुट्टियों पर कोई फैसला लिया जा सकता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News