Punjab: छात्रा से छेड़छाड़ का मामला गरमाया, गुस्साए Parents ने...

punjabkesari.in Monday, Aug 18, 2025 - 04:30 PM (IST)

बठिंडा (विजय): बठिंडा के सेंट जेवियर सीनियर सैकंडरी स्कूल की एक 7वीं कक्षा की छात्रा के साथ एक स्कूल वैन चालक द्वारा कथित तौर पर गलत हरकत करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को विद्यार्थियों के अभिभावकों तथा विभिन्न समाजसेवी तथा धार्मिक संगठनों के सदस्यों द्वारा स्कूल के बाहर एकत्र होकर रोष प्रदर्शन किया गया व बच्ची के लिए इंसाफ की मांग की। 

उक्त मामले को लेकर बच्चों के अभिभावक तथा संगठनों के वर्कर्स स्कूल के सामने एकत्र हुए और स्कूल प्रबंधकों से मुलाकात करके मसले पर विचार विमर्श करने की कोशिश की लेकिन स्कूल प्रबंधकों ने बातचीत करने से ही इंकार कर दिया। बच्ची के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल प्रबंधकों ने उन्हें बताया कि स्कूल वैन निजी तौर पर चलती हैं व स्कूल का वैनों के साथ कोई संबंध नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करके स्कूल ने इस मामले से पूरी तरह अपना पल्ला झाड़ दिया। लोगों ने कहा कि स्कूल भारी भरकम फीसें लेते हैं व दाखिले के वक्त लाखों रुपये लिए जाते हैं लेकिन बच्चों की सुरक्षा के मसले में स्कूल अपना पल्ला झाड़ देते हैं। उन्होंने मांग की कि स्कूल प्रबंधन पीड़ित बच्ची के अभिभावकों से माफी मांगे तथा भविष्य में बच्चों की सुरक्षा को यकीनी बनाया जाए। 

PunjabKesari

इसके अलावा लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की कि स्कूली बसों में एक महिला सहायक का होना अनिवार्य किया जाए तथा वैनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। लोगों के रोष को देखते हुए थाना सिविल लाइन्स पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों से बातचीत की व मामला शांत करवाया। इस संबंध में थाना सिविल लाइन्स प्रभारी हरजोत सिंह ने बताया कि संबंधित वैन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है व अगली कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News