पंजाब में गंजापन दूर करने के मामले में मची हाहाकार, बिगड़ते जा रहे हालात, 70 से ज्यादा लोग...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 03:31 PM (IST)

पंजाब डेस्कः संगरूर में लगे गंजापन दूर करने के कैंप के इलाज कराने गए बड़ी संख्या में लोगों को आंखों में जलन के कारण सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इन लोगों को आंखों में जलन की समस्या हो रही है। लोगों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने शिविर में जाकर गंजापन दूर करने के लिए अपने सिर पर दवा लगाई तो उनकी आंखों में काफी जलन होने लगी, जिसके बाद वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे।

सील किया सैलून 
बताया जा रहा है कि 70 से ज्यादा लोगों की हालत खराब हो चुकी है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने खन्ना स्थित सैलून को सील कर दिया है। यह कार्रवाई जीटीबी मार्केट स्थित एक सैलून में की गई। इस बीच, इस मामले में स्वास्थ्य विभाग ने राज्यवासियों को बड़ी चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वे सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे वीडियो पर भरोसा न करें। केवल सरकारी अस्पतालों या मान्यता प्राप्त डॉक्टरों से ही इलाज करवाएं। अज्ञात दवाइयों और नकली उपचारों से बचें।

2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
संगरूर पुलिस ने गंजेपन के इलाज के लिए आयोजित शिविर के दौरान गैर प्रमानित देसी दवाइयां बेचकर आम लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने के आरोप में 2 व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। डिप्टी कमिश्नर संदीप ऋषि ने कहा कि यह लोगों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने वाला गंभीर मामला है और जैसे ही मीडिया के एक हिस्से में समाचार प्रसारित होने के माध्यम से यह मामला उनके ध्यान में आया, उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस के साथ तालमेल करते हुए तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए। SSP चाहल (आईपीएस) के निर्देशों के तहत जानकारी देते  थाना सिटी संगरूर के  SHO मनप्रीत सिंह ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता सुखवीर सिंह निवासी संगरूर की शिकायत के आधार पर तेजिंदरपाल सिंह निवासी संगरूर और अमनदीप सिंह निवासी खन्ना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक व्यक्ति तेजिंदरपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अमनदीन निवासी खन्ना की तालाश जारी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News