Punjab : इन इलाकों में लगेगा लंबा Power Cut, जानें कब
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 07:58 PM (IST)

लुधियाना (खुराना) : शहर के कई इलाकों में बिजली सप्लाई ठप रहेगी। पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन की सिटी वेस्ट डिविजन के अंतर्गत पड़ते छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर में तैनात एस.डी.ओ शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 मई को इलाके में बिजली की जरूरी मुकम्मल और मीरा पैकर्स के आसपास की इलाकों में बिजली की तारों के नए जाल बिछाए जाने हैं, जिसके चलते बिजली बंद रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह 10 से लेकर शाम 6 बजे तक बिजली की सप्लाई प्रभावित रहेगी। इस दौरान सावधानी के तौर पर 11 के.वी कुतबेवाल फीडर और 11 के.वी हेमकुंड फीडर बंद रखे जाएंगे शिव कुमार द्वारा इलाका निवासियों को होने वाली परेशानी संबंधी खेद व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here