Punjab : शहर में इन वाहनों की एंट्री पर लगी रोक! बदलेगा पूरा ट्रैफिक सिस्टम

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:44 PM (IST)

रूपनगर (विजय शर्मा) : अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर श्रीमति पूजा सियाल ग्रेवाल द्वारा इंडियन सिविल प्रोटेक्शन कोड, 2023 के सेक्शन 163 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए, काहनपुर खुही से श्री आनंदपुर साहिब (झज्ज चौक से श्री आनंदपुर साहिब होते हुए) रोड पर भारी, ओवरलोडेड भारी गाडय़िों/टिपर्स की आवाजाही पूरी तरह बैन कर दी गई है। पूजा सियाल ग्रेवाल ने बताया कि नौवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी पर्व 21 नवंबर, 2025 से 29 नवंबर, 2025 तक श्री आनंदपुर साहिब और श्री कीरतपुर साहिब में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं और संगतों के आने की उम्मीद है, साथ ही माझा और दूर-दराज के इलाकों से आने वाले नगर कीर्तन भी श्री आनंदपुर साहिब (काहनपुर खुही, नूरपुरबेदी और झज्ज चौक होते हुए) पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, आरामदायक यात्रा और नगर कीर्तन की आसान आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए, उक्त मार्ग पर भारी ओवरलोडेड वाहनों/टिपरों की आवाजाही को रोकना ज़रूरी समझा गया है। उन्होंने कहा कि ये आदेश 30 नवंबर, 2025 तक लागू रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News