Punjab : पुड्डा आफिस में चल रहा था यह खेल,  2 अधिकारी Suspend

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 06:06 PM (IST)

अमृतसर ( नीरज): अमृतसर डिवैल्पमैंट अथॉरिटी पुड्डा में मुख्य प्रशासक मेजर अमित सरीन की तरफ से सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए 340 जाली noc पकड़ी गई हैं। इस मामले में विभाग के दो कर्मचारियों को मौके पर ही सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा विभाग से संबंधित जेई., एसडीओ और सीईओ को शोकास नोटिस जारी कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार एनओसी का सिस्टम ऑनलाइन होने के बावजूद भी उक्त कर्मचारी आम जनता को मैन्युअल ही noc दिए जा रहे थे और करोड़ों रुपया ठग रहे थे। इस मामले में विभाग की तरफ से 36 उन अवैध कॉलोनियों को भी ध्वस्त कर दिया गया है जो पुड्डा अप्रूव नहीं थी। विभाग को बार-बार शिकायतें मिल रही थी कि कुछ कर्मचारी जाली noc बनाने का खेल जारी रखे हुए हैं, फिलहाल इस मामले में आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे होने की संभावना है क्योंकि जो जाली noc से रजिस्ट्रियां की गई हैं, उनको भी रद्द किया जा सकता है। एक बड़ा लैंड माफिया गिरोह इस मामले में संलिप्त है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News