Punjab : बाप-बेटे का गैंग चला रहा था यह गिरोह, पुलिस ने किया भंडाफोड़
punjabkesari.in Tuesday, Sep 30, 2025 - 06:21 PM (IST)

मोगा : पंजाब के मोगा ज़िले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने ऐसे गैंग का भंडाफोड़ किया है, जो खुद को पुलिस बताकर लोगों को डराता और लाखों रुपये वसूलता था। चौंकाने वाली बात यह है कि इस गिरोह को बाप-बेटा मिलकर चला रहे थे।
पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों – रबी सिंह, चंद सिंह, गुरविंदर सिंह और धीर सिंह – को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि गैंग का मास्टरमाइंड दर्शन सिंह (रबी सिंह का पिता) और उसका साथी सतनाम सिंह अभी फरार हैं। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एएसआई रैंक की दो वर्दियां और सिपाही रैंक की तीन वर्दियां बरामद की हैं।
जांच में खुलासा हुआ कि 27 सितंबर को यह गैंग गांव टूडीके में एक महिला के पास पहुंचा और नशा तस्करी में फंसाने की धमकी देकर उससे डेढ़ लाख रुपये की मांग की। गुप्त सूचना पर दबिश दी गई और चारों को पकड़ लिया गया।
गिरोह का मास्टरमाइंड दर्शन सिंह कोई नया खिलाड़ी नहीं है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, वह साल 2018 में भी नकली वर्दी पहनकर ऐसी ही वारदात कर चुका है।